The unique cure of the disease "love"

जर्मनी के डुसलडर्फ नगर में बच्चों के एक चिकित्सक रहा करते थे। उनका नाम था----डॉक्टर टालबोट। उनकी ख्याति दूर-दूर तक थी। उनके यहाँ जब भी कोई असाध्य रोग का इलाज कराने आता ओर उस बच्चें पर कोई दवा काम न करती प्रतीत होती तो वे एक पर्ची पर कुछ लिखकर अपने अस्पताल की सबसे पुरानी नर्स को दे देते। नर्स उस पर लिखे निर्देश का पालन करती ओर आश्चर्यजनक रूप से वह बच्चा स्वस्थ हो जाता था। अस्पताल के अन्य चिकित्सक के मन में उस गुप्त दवा को जानने की बड़ी उत्सुकता थी। एक दिन जब उन्होंने नर्स को डॉक्टर टालबोट की लिखी पर्ची ले जाते देखा तो उन्होंने उसके हाथ से वह पर्ची ले ली। उन्हें यह पढ़कर बड़ा आश्चर्य हुआ की उस कागज पर डॉक्टर टालबोट ने मात्र दो शब्द लिखे थे और वे थे---दादी माँ। ' यह पढ़कर चिकित्सकों की उत्सुकता और बढ़ गई। नर्स उनकी उत्सुकता समझ गई और उन्हें एक कमरे में ले गई, जहाँ एक बूढ़ी महिला बैठी हुई थी। जिस बच्चें के लिए डॉक्टर टालबोट ने पर्ची लिखी थी, वह बूढ़ी महिला उस बच्चें को अपनी गोद में प्यार से चिपकाकर बैठी थी। नर्स उन चिकित्सकों को यह दृश्य दिखाकर बोली "जब किसी बच्चें पर कोई दवा काम नही करती तो डॉक्टर टालबोट उसे यहाँ भेजते हैं। यह बूढ़ी माँ इन बच्चो को अपनी दादी की तरह प्यार देती हैं और यही प्यार उस बच्चें का जीवन बचा लेता हैं।" सही ही भावनाएँ सच्ची हो, तो दुनिया के सारे रोग भाग जाते हैं ॥
English translation: Used to be a pediatrician in the city of Dusseldorf, Germany. His name was ---- Doctor Talbot. His fame was far and wide. Whenever someone came to treat him with incurable disease and no medicine seemed to work on that child, he would write something on a slip and give it to the oldest nurse in his hospital. The nurse followed the instructions written on it and surprisingly the child became healthy. The other doctor of the hospital had a great eagerness to know the secret medicine. One day when he saw the nurse carrying a prescription written by doctor Talbot, he took the slip from his hand. He was surprised to read that Doctor Talbot had written only two words on that paper and he was --- Grandmother. The doctors' eagerness increased after reading this. The nurse understood his eagerness and took him to a room, where an old woman was sitting. The old lady was sitting affectionately on her lap for the children for whom Doctor Talbot wrote the slip. The nurse said to the doctors by showing this scene, "When no medicine works on any child, the doctors send them to Talbot here. This old mother loves these children like her grandmother and this love saves the life of that child." " If the right feelings are true, then all the diseases of the world run away. प्रेरणा श्रोत:पंडित श्री राम शर्मा आचार्य

Comments

Popular posts from this blog

गरीब अब्राहम से बना राष्ट्रपति अब्राहम

महापुरुषों का अदम्य इच्छा शक्ति

सामान्य जन को कैसे प्रेरणा दी राजा बिम्बिसार ने =How King Bimbisara inspired the common man