सफलता के लिए हर कोई प्रयास करता हैं, लेकीन कुछ को सफलता मिलती हैं तो कुछ लोगो को असफलताएं। हमारी उन गलतियों, भूलों का परिणाम होती हैं, जिन्हें हम अनजाने में दोहराते हैं और इसके कारण अपने प्रयास में कमी लाते हैं। जीवन में गलतियाँ जान-बूझकर नही की जाती, भूलवश हो जाती हैं, इसलिए इन गलतियों के कारण स्वयं को प्रताड़ित करना सही नही हैं, अन्यथा हम आगे नही बढ़ पाएंगे। यदि हम गलतियों के कारण मिलने वाली असफलताओं से डरेंगे, उनका सामना नही करेंगे, तो वह कभी नही कर पाएंगे, जो करना चाहते हैं। जीवन में गलती वही करता हैं, जो कुछ करने का प्रयास करता हैं। इसलिए गलतियों की परवाह किए बिना प्रयास करना चाहिए और अपनी असफलताओं से सीखना चाहिए;क्योंकि यहीं सब सफलता तक पहुँचने के मार्ग की सीढ़ियाँ हैं॥ English translation: Everyone strives for success, but some get success and some people failures. Our mistakes are the result of mistakes and mistakes which we inadvertently repeat and because of this we reduce our efforts. Mistakes in life are not made on purpose, they happen by mistake, ...