Abraham lincoln with huge heart

नमस्कार दोस्तो, आज आप लोगो के सामने एक ऐसे महापुरुष की जीवनी का एक छोटासा अंश लेकर आया हू जो एक राष्ट्रीय के नायक होते हुए भी अपने आप को परिश्रमी और स्वालम्बन बनाए रखा, मैं अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के बारे में लिखने जा रहा हू।
अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से मिलने उनका एक मित्र पहुँचा। उसने देखा की राष्ट्रपति लिंकन स्वयं अपने जूतों की पॉलिश कर रहे हैं। इतने बड़े देश के राष्ट्रपति को स्वयं अपने जूतों की पॉलिश करते देख उसके आश्चर्य का ठिकाना न रहा। अपने मन में उठती जिज्ञासा को रोक न सका और उसने राष्ट्रपति लिंकन से पूछा----मित्र! तुम अपने जूते क्या स्वयं पॉलिश करते हो? तुम तो दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति हो---ये काम करने वाले तो तुम्हे सैकडो मिल जाएँगे॥ राष्ट्रपति लिंकन ने उत्तर दिया--मित्र! अपने जूते दूसरो से पॉलिश करवाने के लिए मैं इस देश का राष्ट्रपति नही बना हूँ। यदि मैं स्वयं अपने कार्यो को करने के लिए दूसरो पर आश्रित रहूँगा तो समाज को क्या दिशा और देशवासियों को क्या संदेश दे पाऊँगा? परिश्रम और स्वावलंबन से देश का उत्कर्ष होता हैं। लिंकन की बाते सुनकर उनके मित्र का हृदय गौरव से भर उठा की उनके देश का राष्ट्रपति कितनी ऊँची सोच और कितने विशाल हृदय वाला हैं। सत्य यही हैं की मनुष्य दूसरो पर आधिपत्य दिखाने से नही, वरन अपने गुणों को श्रेष्ट बनाने से महान बनता हैं॥
English translation: Hello friends Today, I have brought before you a small excerpt from the biography of a great man who, despite being a national hero, kept working hard and self-respecting, I am going to write about US President Abraham Lincoln. A friend of his reached to meet US President Abraham Lincoln. He saw President Lincoln polishing his own shoes. The president of such a big country was surprised to see himself polishing his shoes. Could not stop the curiosity arising in his mind and he asked President Lincoln ---- friend! Do you polish your shoes yourself? You are the President of the most powerful country in the world --- if you do these things, you will get hundreds.
President Lincoln replied - Friend! I have not become the President of this country to get my shoes polished by others. If I myself remain dependent on others to do my work, then what direction will I be able to give to the society and what message to the countrymen? The country flourishes with hard work and independence. Listening to Lincoln's words, his friend's heart was filled with pride as to how high-minded and high-minded the President of his country was. The truth is that human beings become great by not showing supremacy over others, but by making their qualities superior. प्रेरणा स्रोत:पंडित श्री राम शर्मा आचार्य

Comments

  1. linkan inspire all of us
    to knwo about ajit doval https://navjeevans.com/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%ac%e0%a5%89%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%85%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%a1%e0%a5%8b%e0%a4%b5/

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

गरीब अब्राहम से बना राष्ट्रपति अब्राहम

महापुरुषों का अदम्य इच्छा शक्ति

सामान्य जन को कैसे प्रेरणा दी राजा बिम्बिसार ने =How King Bimbisara inspired the common man