सफलता की राह में असफलताओं का सामना =Face failures in the way of success

सफलता के लिए हर कोई प्रयास करता हैं, लेकीन कुछ को सफलता मिलती हैं तो कुछ लोगो को असफलताएं। हमारी उन गलतियों, भूलों का परिणाम होती हैं, जिन्हें हम अनजाने में दोहराते हैं और इसके कारण अपने प्रयास में कमी लाते हैं। जीवन में गलतियाँ जान-बूझकर नही की जाती, भूलवश हो जाती हैं, इसलिए इन गलतियों के कारण स्वयं को प्रताड़ित करना सही नही हैं, अन्यथा हम आगे नही बढ़ पाएंगे। यदि हम गलतियों के कारण मिलने वाली असफलताओं से डरेंगे, उनका सामना नही करेंगे, तो वह कभी नही कर पाएंगे, जो करना चाहते हैं। जीवन में गलती वही करता हैं, जो कुछ करने का प्रयास करता हैं। इसलिए गलतियों की परवाह किए बिना प्रयास करना चाहिए और अपनी असफलताओं से सीखना चाहिए;क्योंकि यहीं सब सफलता तक पहुँचने के मार्ग की सीढ़ियाँ हैं॥
English translation: Everyone strives for success, but some get success and some people failures. Our mistakes are the result of mistakes and mistakes which we inadvertently repeat and because of this we reduce our efforts. Mistakes in life are not made on purpose, they happen by mistake, so it is not right to torture ourselves due to these mistakes, otherwise we will not be able to move forward.         If we are afraid of failures due to mistakes, not facing them, then we will never be able to do what we want to do. Mistakes in life are what they try to do. Therefore, regardless of mistakes, you should try and learn from your failures, because here all are the steps to reach success.

Comments

Popular posts from this blog

गरीब अब्राहम से बना राष्ट्रपति अब्राहम

महापुरुषों का अदम्य इच्छा शक्ति

सामान्य जन को कैसे प्रेरणा दी राजा बिम्बिसार ने =How King Bimbisara inspired the common man