पढ़ना ही पर्याप्त नही उसका मनन भी जरूरी हैं

चार स्नातक अपने विषयो में निष्णात होकर साथ -साथ घर लौट रहे थे। चारो को अपनी शिक्षा पर बहुत गर्व था । रास्ते में पड़ाव डाला और भोजन बनाने का प्रबंध किया। तर्कशास्त्री आटा लेने बाजार गया। लौटा तो सोचने लगा की पात्र वरिष्ठ हैं या आटा। तथ्य जानने के लिए उसने बर्तन को उल्टा तो आटा रेट में बिखर गया। कलाशास्त्री लकड़ी काटने गया। सुंदर हरे-भरे पेड़ पर मुग्ध होकर उसने गीली टहनी को काट लिया। गीली लकड़ी से जैसे -तैसे चूल्हा जला, थोड़ा चावल जो पास में था उसी को बटलोई में किसी प्रकार पकाया जाने लगा। भात पका तो उसमे से खुद-वुडी की आवाज होने लगी। तीसरा पाकशास्त्री उसी का ताना-बाना बुन रहा था। चौथे ने उबलने पर उठने वाले खुद-वुडी शब्दो को ध्यानपूर्वक सुना और व्याकरण के हिसाब से इस उच्चारण को गलत बताकर एक डंडा ही जड़ दिया। भात चूल्हे में फैल गया। चारों विद्वान भूखे सोने लगे तो पास में लेटे एक ग्रामीण ने अपनी पोटली में से नमक-सत्तू निकालकर खिलाया और कहा -----पुस्तकीय ज्ञान की तुलना में व्यावहारिक अनुभव का मूल्य अधिक हैं English translation : Four graduates were returning home with a master's in their subjects. Charo was very proud of his education. Stood in the way and arranged to cook food. The logician went to the market to pick up the flour. After returning, he started thinking whether the characters are senior or flour. To know the fact, he turned the pot upside down and then disintegrated the dough rate. Artist went to cut wood Enchanted by the beautiful green tree, he cut a wet branch. As the stove burned with wet wood, the little rice which was nearby started to be cooked in Batloi somehow. When he cooked the rice, he started to voice himself. The third cook was weaving his weft. The fourth listened carefully to the self-woody words that arose upon boiling, and according to grammar, pronounced this pronunciation incorrectly and gave it a stick. Bhat spread in the stove. When the four scholars went to bed hungry, a villager lying nearby fed them with salt-sattu from his bag and said ----- Practical experience has more value than book knowledge.

Comments

Popular posts from this blog

गरीब अब्राहम से बना राष्ट्रपति अब्राहम

महापुरुषों का अदम्य इच्छा शक्ति

सामान्य जन को कैसे प्रेरणा दी राजा बिम्बिसार ने =How King Bimbisara inspired the common man