संकल्प के धनी

मनुष्य इस सृष्टि की सर्वश्रेष्ठ रचना हैं, जिसके लिए कुछ भी असंभव नही हैं। यदि ठान ले तो कुछ भी कर सकता हैं। जीवन का भौतिक क्षेत्र हो या आध्यात्मिक, यदि वह प्रयत्न करे तो किसी भी दिशा में चरम बुलन्दियों को छू सकता हैं। ऐसे अनगिनत उदाहरण हैं जो अपने संकल्प-साहस के बल पर अदना-सी, अकिंचन-सी हैसियत से ऊपर उठते हुए जीरो से हीरो बनने की उक्ति को चरितार्थ कर पाए हैं और आज भी कर रहे हैं। रसातल से चरम शिखर की इनकी यात्रा रोमांचित करती हैं और थके-हारे मनुष्य को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। सैण्डो और चंदगीराम जैसे विश्वविख्यात पहलवान बचपन में गंभीर रोगों से ग्रसित थे। शरीर से दुर्बल इन बालको से दुनिया को कोई उम्मीद नही थी। किसी तरह वे शरीर से स्वस्थ हो जाएँ, इतना ही काफी था, लेकीन दोनो बालक दूसरी ही मिट्टी के बने थे। दोनो अपने जमाने के सबसे शक्तिशाली व्यक्त्ति बनना चाहते थे। इस लक्ष्य के अनुरूप उन्होंने अपनी कसरत जारी रखी और एक दिन दुनिया के सामने अपने सपने को साकार कर दिखाया। ऐसे न जाने और कितने ही शरीर से रोगी दुर्बल यहाँ तक की अपंग व्यक्त्ति होंगे, जो आज भी ऐसी सीमाओं को पार करते हुए शारीरिक सौष्ठव एवं खेलो में झंडा गाड़ रहे हैं और संदेश दे रहे हैं यदि व्यक्त्ति संकल्प का धनी हैं तो उसके लिए शारीरिक दुर्बलता का कोई अर्थ नही रह जाता हैं॥
English translation : Human beings are the best creation of this world, for which nothing is impossible. If you are determined, you can do anything. Whether it is the physical field of life or spiritual, if it tries, it can touch extreme heights in any direction. There are innumerable examples of people who have been able to achieve their desire to become heroes by rising above their adversity, courage and courage on the strength of their determination and courage and are still doing so today. His journey from the abyss to the peak thrills and throws the weary man forward.         World famous wrestlers like Sando and Chandgiram suffered from serious diseases in childhood. The world had no hope from these children, weak in body. Somehow they could be healthy with the body, that was enough, but both the children were made of clay. Both wanted to become the most powerful person of their times. In line with this goal, he continued his workout and one day showed his dream to the world. Not knowing and how many people will be weak and crippled by the body, even today, crossing such boundaries, are flagging in bodybuilding and sports and giving the message, if the person is rich in resolve then physical for him. Weakness leaves no meaning. प्रेरणा स्रोत: पंडित श्री राम शर्मा आचार्य

Comments

Popular posts from this blog

गरीब अब्राहम से बना राष्ट्रपति अब्राहम

महापुरुषों का अदम्य इच्छा शक्ति

सामान्य जन को कैसे प्रेरणा दी राजा बिम्बिसार ने =How King Bimbisara inspired the common man