बिना मस्तिष्क का योद्धा "किम पीक"

नमस्कार दोस्तो मैं आज आपको एक ऐसे योद्धा की कहानी बताने जा रहा हू। जिसका जन्म कुदरत की उन कमियों के साथ हुआ जिनको लेकर इंसान अपने जीवन को कोई दिशा नही दे सकता हैं। उस इंसान की दास्तान आपको एक नई ऊर्जा देगी और आपके जीवन को नई दिशा देगी। किम पीक का नाम एक ऐसे ही सेवाण्ट के रूप में लिया जाता हैं। किम का जन्म लगभग बिना मस्तीस्के ही हुआ, जिसे मेडिकल भाषा में सीरियस ब्रेन डेमेज कहते हैं। किम के मस्तिष्क का पिछला भाग,जिसे सेरीबेलम कहते हैं कोपर्स कैलोसम जो हमारी याददाश्त की क्षमता के लिए जिम्मेदार होता हैं, पूरी तरह से गायब थे। उसके जन्म के समय बालरोग विशेषज्ञ ने उसके पिता को कहा की वो किम को विकलांग बच्चो के केयर होम में डालकर जिंदगी जिंदगी भर के लिए भूल जाएँ;क्योंकि किम मनुष्य शरीर होते हुए भी जानवरो की तरह रहेगा और हमेशा अपंग रहेगा॥ यद्दपि किम के लिए समान्य व्यक्त्ति की तरह चल पाना और कपड़े पहन पाना कभी संभव नही हो पाया, पर डेढ़ वर्ष का होते-होते उसके अंदर कुछ ऐसी विशेषताओं का स्फुरण होने लगा, जिन्हें विलक्षण ही कहा जा सकता हैं। सामान्य व्यक्त्ति एक बार में अधिकतम 9 से 11 अंको की संख्या याद रख सकता हैं। इसलिए टेलीफोन नंबरों को 10 या 11 नंबरों से ज्यादा का नही रखा जाता, पर किम डेढ़ वर्ष की उम्र से ही ना केवल किसी संख्या को याद रख सकता था, बल्कि धीरे-धीरे वो पूरी किताबो को याद रखने में सक्षम होने लगा। उसके बड़े होते-होते तो उसकी प्रतिभा की ख्याति सब जगह फैलने लगी॥ जिस व्यक्त्ति का IQ छः वर्ष के बच्चें जितना हो यदि वह एक बार में 12000 पुस्तकों को याद रख सकता हो तो उस प्रतिभा को क्या कहा जाए? किम किसी भी पुस्तक को केवल एक बार देखता था और फिर उसे एक घंटे में पलटकर रख देता था। पूछने पर वो किसी भी page किसी भी हिस्से के बारे में सब बता पाने में सक्षम था। उसके अंदर एक और अदभूत प्रतिभा थी की उसकी दोनों आँखे एक साथ दो विभिन्न प्रारूपों को पढ़ पाने में सक्षम थी। उसकी बाईं आँख बायाँ पन्ना और दाईं आँख उसी समय पुस्तक का दायाँ पन्ना पढ़ रही होती थी॥ किम की मृत्यु वर्ष 2009 में 58 वर्ष की आयु में हुई और वो जीते जी लोगो के लिए किंवदन्ती बन गया। हॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म ' रेन मेन ' उसी के जीवन पर आधरित थी। अंत तक उसका मस्तिष्क वैज्ञानिकों के लिए एक अनसुलझी पहेली बना रहा। कहते हैं की स्वामी विवेकानंद के अंदर भी कुछ ऐसी ही प्रतिभा थी की वो एक बार में एक पुस्तक पढ़ते ही उसके विषय में सब जान जाते थे। आदि शंकराचार्य को भी एकश्रुतिधर के नाम से पुकार जाता था; क्योंकि वो एक बार में सौ लोगो के प्रश्नो को सुनकर, उनका एक-एक बार में उत्तर देने में सक्षम थे॥ English translation : Hello friends, today I am going to tell you the story of one such warrior. Which was born with those shortcomings of nature, on which human beings cannot give any direction to their life. The story of that person will give you a new energy and will give a new direction to your life.       Kim Peak's name is taken as one such service. Kim was born almost without fun, which in medical parlance is called Serious Brain Damage. The back of Kim's brain, called the cerebellum, is a complete disappearance of the coper's callosum that is responsible for our memory capacity. At the time of her birth, the pediatrician told her father to put Kim in the care home of handicapped children and forget them for life; because Kim, despite having a human body, would be like animals and would always be crippled.        Although it has never been possible for Kim to walk and dress like a normal person, but by the time he was one and a half years old, he started to have some characteristics that could be called unique. A normal person can remember a maximum number of 9 to 11 digits at a time. So telephone numbers are not kept more than 10 or 11 numbers, but Kim could not only remember a number from the age of one and a half, but gradually he was able to remember the entire book. As he grew older, the fame of his talent started spreading everywhere.         If a person whose IQ is as much as six-year-old children can remember 12000 books at a time, then what is that talent called? Kim looked at any book only once and then turned it around in an hour. On being asked, he was able to tell all about any part of any page. He had another wonderful talent in him that both his eyes were able to read two different formats simultaneously. His left eye was reading left page and right eye was reading right page of book at the same time.         Kim died in 2009 at the age of 58 and became a legend for Jeet Ji. Hollywood's famous film 'Rain Men' was based on his life. His brain remained an unsolved puzzle for scientists until the end. It is said that even inside Swami Vivekananda, he had such a talent that when he read a book at a time, everyone knew about it. Adi Shankaracharya was also called as Ekashrutidhar; Because he was able to answer the questions of hundred people at once, one at a time. प्रेरणा स्रोत:पंडित श्री राम शर्मा आचार्य

Comments

Popular posts from this blog

गरीब अब्राहम से बना राष्ट्रपति अब्राहम

महापुरुषों का अदम्य इच्छा शक्ति

सामान्य जन को कैसे प्रेरणा दी राजा बिम्बिसार ने =How King Bimbisara inspired the common man