लक्ष्य की और सतत प्रयास करना चाहिए

लक्ष्य की और सतत प्रयास करना चाहिए एक लकड़ी पानी के किनारे पड़ी थी। उसे तीन जानवर खींच रहे थे। मछली नीचे ले जाना चाहती थी, बत्तख ऊपर उड़ा ले जाने की फिराक में थी और कछुआ जमीन पर घसीट रहा था। तीनो पूरा जोर लगा रहे थे, पर वह जहाँ-की तहाँ रही। एक इंच भी आगे ना बढ़ सकी। उसी प्रकार मन, बुद्धि और चित्त जीवन की गाड़ी को अपनी-अपनी दिशा में ले जाना चाहते हैं, पर लक्ष्य एक न होने के कारण जीवन जहाँ -का -तहाँ ही बना रहता हैं और प्रगति जरा भी नही हो पाती। यही बात जीवन के हर पहलू पर लागू होती हैं। प्रगति हेतु मस्तिष्क खाली रखना, अविज्ञात को जानने का प्रयास करना,पूर्वाग्रहों से बचना एवं बिना निराश हुए सतत प्रयास करना अनिवार्य हैं। English translation :: Must strive for the goal      A wood was lying on the banks of the water. Three animals were pulling him. The fish wanted to be taken down, the duck was trying to fly up and the turtle was dragging on the ground. All three were pushing very hard, but where she stayed. Could not move even an inch. Similarly, mind, intellect and mind want to take the car of life in their own direction, but due to lack of a goal, life remains there and progress cannot be achieved at all. The same thing applies to every aspect of life. In order to progress, it is essential to keep the mind empty, to try to know the unknown, to avoid prejudices and to make continuous efforts without getting frustrated. प्रेरणा स्रोत:पंडित श्री राम शर्मा आचार्य

Comments

Popular posts from this blog

गरीब अब्राहम से बना राष्ट्रपति अब्राहम

महापुरुषों का अदम्य इच्छा शक्ति

सामान्य जन को कैसे प्रेरणा दी राजा बिम्बिसार ने =How King Bimbisara inspired the common man