न्याय का खूबसूरत चेहरा

                      न्याय का खूबसूरत चेहरा
           न्यूयार्क के प्रसिद्ध मेयर ला गार्डिया उन दिनो न्यायाधीश भी थे । उनकी कचहरी में एक ऐसा अपराधी पेश किया गया, जो रोटियाँ चराने के अपराध में पकड़ा गया था। पूछने पर मुजरिम ने बताया कि परिवार के गुजारे का और कोई साधन न दीखने पर मैने रोटी चुराने का उपाय अपनाया। कानून के अनुरूप न्यायाधीश ने मुजरिम पर दस डालर का जुर्माना किया, पर उस राशि के वसूल होने कि कोई आशा न थी, इसलिए कचहरी में उपस्थित सभी लोगो पर पचास -पचास सेंट इस कारण जुर्माना किया कि वे अपने देश में फैली इतनी गरीबी के रहते हुए भी शौक कि जिंदगी बसर करते हैं। इस प्रकार कुल आठ डालर इकठ्ठे हुए उनमे दो डालर अपनी ओर से मिलाते हुए ला गार्डिया ने फैसले में लिखा----इस हद तक गरीबी, बेकारी रहने से इस नगर का मेयर भी दंडित होना चाहिए । वास्तव में जिस समाज में कुछ व्यक्त्ति सुख-साधनों में लिप्त हो व शेष को अभावग्रस्त जीवन जीना पड़े , उस समाज में परोक्षत: वे सभी दंड भोगने योग्य हैं जिन्होने औरो कि उपेक्षा की व अपनी स्वार्थपूर्ति में लिप्त रहे। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

भारत कि पावन भूमि

Abraham lincoln with huge heart

Nature's mysterious puzzle 'Leslie'